महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

इटावा : 02 अक्टूबर 2025 को गर्व और उमंग के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, इटावा में एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने की।कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुई, जिससे वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के मन में उनका आदर और सम्मान झलक उठा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी जी के सत्य और अहिंसा के अद्भुत सिद्धांतों को याद दिलाया, जिन्होंने पूरी दुनिया को यह सिखाया कि शक्ति का वास्तविक अर्थ हिंसा नहीं, बल्कि सत्यनिष्ठा और धैर्य होता है। उन्होंने बताया कि गांधी जी का जीवन ‘जनसेवा’ का जीवंत उदाहरण है, जो हर एक पुलिसकर्मी के लिए प्रेरणा स्रोत होना चाहिए।ज्ञात रहे, लालबहादुर शास्त्री जी का सरल और विनम्र स्वभाव भारतीय सशस्त्र बलों और किसान समुदाय के लिए उनके सदाबहार नारे “जय जवान, जय किसान” के रूप में अमर है। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शास्त्री जी के अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और राष्ट्र भक्ति को भी उजागर करते हुए समाज में उनके आदर्शों का पालन करने पर जोर दिया।इस कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी इस बात का संकल्प लेकर लौटे कि वे अपने कर्तव्यों में पारदर्शिता, ईमानदारी और संवेदनशीलता बनाए रखेंगे तथा जनता के प्रति संवाद में हमेशा सहनशीलता और सम्मान के साथ पेश आएंगे।अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर आयुषी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी इस यादगार आयोजन में उपस्थित थे, जिन्होंने अपने आदर्शों को आत्मसात कर देश-सेवा की भावना को और प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया।इटावा पुलिस ने इस अवसर पर न केवल अपने महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चलने का दृढ़ निश्चय भी व्यक्त किया, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी उनके मानवता, सत्य और सेवा के संदेश से प्रेरित हों।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.