साइबर क्राइम थाना टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की 11 लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वापस लौटा दिए

इटावा : इटावा की साइबर क्राइम थाना टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए 11 लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वापस लौटा दिए। इन सभी मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग ₹1,85,167 है।यह पूरे ऑपरेशन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम और उनकी टीम ने लगातार मेहनत करके पीड़ितों की मुस्कान वापस लौटा दी।मोबाइल पाने वालों ने मौके पर ही पुलिस टीम का आभार जताया और इस सराहनीय प्रयास की जमकर तारीफ़ की।बरामद मोबाइल्स की झलक:लकी, पंसारी टोला – Vivo – ₹28,000ऋषि कुमार, मैनपुरी – Redmi – ₹12,000हे0का0 जवाहर लाल – Redmi – ₹11,600धीरज भार्गव, इटावा – Vivo – ₹8,990राजेश पटेल – Redmi – ₹15,499सुनील कुमार – Vivo – ₹17,999अभिषेक – Oppo – ₹12,990उज्ज्वल – Redmi – ₹17,200दीपक कुमार – Vivo – ₹39,000अमित कुमार – Tecno – ₹8,100का0 नितिन कुमार – Realme – ₹13,789जनमानस के लिए जरूरी संदेश
अगर कभी आपका मोबाइल खो जाए या कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाएं, तो बिना समय गंवाए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। मोबाइल खोने की स्थिति में www.sancharsaathi.gov.in पर तुरंत सूचना दें।इटावा पुलिस का यह कदम न केवल अपराधियों के लिए सबक है बल्कि आम जनता में भी भरोसा जगाता है कि उनका खोया सामान वापस मिल सकता है – बस सही समय पर शिकायत करनी होगी।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.