सड़क किनारे मिला पर्स,पुलिस ने दिखाई ईमानदारी-लौटाया महिला को 5 लाख का सामान
इटावा : ईमानदारी अगर इंसान का गहना है, तो थाना बलरई पुलिस ने आज उस गहने की चमक पूरे जिले को दिखा दी। नियमित गश्त पर निकले का० रवि देव एवं का० अजय कुमार को बलरई नहर पुल के पास सड़क किनारे एक लेडीज़ पर्स मिला।पहली ही नजर में लगा कि यह किसी की कीमती वस्तु हो सकती है। जब पर्स खोला गया, तो उसमें से मिलीं सोने की ज्वेलरी, दो मोबाइल फोन, ₹3000 नकद, और आवश्यक दस्तावेज — कुल कीमत लगभग ₹5 लाख रुपये! सुरागों से मिली जानकारी से पुलिस ने बिना एक पल गंवाए पर्स में मिले दस्तावेजों और मोबाइल नंबरों की मदद से संपर्क साधा और पर्स की पहचान श्रीमती रामदेवी पत्नी श्रीकृष्ण राजपूत, ग्राम समाराम का पुरवा (थाना दिबियापुर, जनपद औरैया) के रूप में की गई। उसके बाद रामदेवी को तत्काल बुलाकर सभी सामान की शिनाख्त कराई गई और पूर्ण सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द किया गया। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय नागरिकों ने बलरई पुलिस की ईमानदारी, सतर्कता और संवेदनशीलता की जमकर प्रशंसा की।
सभी का कहना था — “ऐसी स्वच्छ छवि वाले पुलिसकर्मी समाज के लिए प्रेरणा हैं।”इस उत्कृष्ट कार्य ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत कर दिया है।
बलरई पुलिस — ईमानदारी की मिसाल, सुरक्षा की पहचान।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.