इटावा पुलिस का बड़ा कदम — अपराध नियंत्रण और जनसेवा पर एसएसपी का विशेष फोकस
इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन इटावा में अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी और सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया।गोष्ठी में एसएसपी महोदय ने अपराध नियंत्रण, जनपदीय सुरक्षा व्यवस्था और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विवेचक अपने मामलों का त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निपटारा सुनिश्चित करें, ताकि जनता का विश्वास और अधिक सशक्त हो।सम्मेलन के अगले चरण में पुलिस कर्मियों से सीधे संवाद करते हुए महोदय ने उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना। और अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए गए, जिससे पुलिस बल का मनोबल और उत्साह और भी ऊंचा हुआ।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभय नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री श्रीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थानाध्यक्ष थाना प्रभारीगण, शाखा प्रभारी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।जनपद इटावा की यह बैठक न केवल एक प्रशासनिक पहल थी, बल्कि एक संदेश भी था कि “इटावा पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर” हैं।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.