थाना बलरई,ग्राम पंचायत पीहरपुर : मिशन शक्ति फेज–5 के तहत “साइबर पाठशाला” का शानदार आयोजन

इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना बलरई की पुलिस ने एक प्रेरणादायी कदम उठाया। ग्राम पंचायत पीहरपुर में आयोजित “साइबर पाठशाला” कार्यक्रम में न सिर्फ़ महिलाओं और बालिकाओं को साइबर सुरक्षा और आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए, बल्कि उन्हें सशक्त बनने की प्रेरणा भी दी गई।मिशन शक्ति टीम की ओर से कार्यक्रम को जीवंत और संवादात्मक अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया। बालिकाओं और महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की। टीम ने वास्तविक जीवन की घटनाओं के उदाहरण देकर बताया कि रोज़मर्रा की डिजिटल दुनिया में किन सावधानियों से वे साइबर अपराधों का शिकार होने से बच सकती हैं। आत्मरक्षा की व्यावहारिक टिप्स ने सभी को आत्मविश्वास से भर दिया।कार्यक्रम में इन महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की गई—

पुलिस आपातकालीन सेवा – 112

स्वास्थ्य सेवा – 102, 108
वूमेन पावर लाइन – 1090
चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
वीमेन हेल्पलाइन – 181
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन – 1076
साइबर अपराध हेल्पलाइन – 1930साथ ही सभी को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, नशा मुक्ति अभियान व प्रधानमंत्री मातृ वंदना जैसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।“साइबर पाठशाला” केवल जानकारी देने तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें समाज में महिलाओं की भूमिका को मज़बूती से प्रस्तुत किया गया। मिशन शक्ति टीम ने सभी को जागरूक, सतर्क रहकर आगे बढ़ने और अपने अधिकारों को पहचानने का संदेश दिया। ग्रामीण परिवेश में हुई इस पहल ने महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास एवं सुरक्षा की नई भावना जागृत हुई।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.