इटावा पुलिस की जनसुनवाई में दिखी संवेदनशीलता, SSP ने खुद सुनी फरियादियों की समस्याएं
इटावा : जनपद इटावा में आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सोमवार को पुलिस कार्यालय इटावा में आयोजित नियमित जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं।
जनसुनवाई में पहुंचे नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें प्रार्थना पत्र के माध्यम से SSP के समक्ष रखीं। श्री श्रीवास्तव ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए फरियादियों को न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का भरोसा दिलाया।
इस दौरान SSP ने शिकायतों को हल्के में न लेते हुए संबंधित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से मौके पर ही वार्ता की और मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण समाधान करना इटावा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसुनवाई के माध्यम से आमजन और पुलिस के बीच संवाद मजबूत हो रहा है, जिससे पुलिसिंग में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ रहा है।
जनसुनवाई में आए फरियादियों ने भी अपनी बात सीधे पुलिस कप्तान तक पहुंचने पर संतोष व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

No Previous Comments found.