मिशन शक्ति फेज–5.0 थाना भरेह पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

इटावा : महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति फेज–5.0 अभियान के अंतर्गत थाना भरेह की महिला मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान टीम ने क्षेत्र में पहुँचकर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति से संबंधित पंपलेट वितरित किए तथा उन्हें महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, साइबर अपराध से बचाव और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
महिलाओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में वे निडर होकर पुलिस व शासन की हेल्पलाइन सेवाओं का उपयोग करें तथा साइबर ठगी व ऑनलाइन अपराधों से सतर्क रहें।
“सतर्क और स्वस्थ रहना ही असली सुरक्षा है।”
साथ ही महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे विधवा व वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान भारत एवं अन्य योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं व छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे जागरूक बनें, शिक्षा को प्राथमिकता दें और सीखी गई जानकारी परिवार व समाज तक साझा करें।

रिपोर्टर : विशाल कुमार सक्सेना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.