गच्छाधिपति श्री के जन्मदिवस पर समर्पण सम्मेलन व अनेक धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कर मोहनखेडा तीर्थ में 20 मार्च को भव्य मंगल प्रवेश

झाबूआ : राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के वतर्मान पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म सा अनूठे धार्मिक क्रिया-कलापों में अग्रणी के जन्मदिवस पर जयंतसेन म्यूजियम मोहनखेड़ा तीर्थ पर समर्पण सम्मेलन मे गुरुभक्त दर्शन वन्दन कर लेगे आशीर्वाद । 20मार्च को जयंतसेन म्यूजियम मे देशभर के श्रीसंघो सहित अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद परिवार व गुरुभक्तो का सम्मेलन मे लगेगा मेला। गच्छाधिपति श्री की निश्रा मे पिछले दिनो धार्मिक आयोजन मे प्रमुख रूप से पालीतना तीर्थ तक छ:रिपालक संघो का आयोजन, सिद्धवड मे 2000 आराधकों द्वारा उपधान तप,आत्मोद्धार ८ मे 9 मुमुक्षुओ की सामुहिक दीक्षा महोत्सव आदि बड़े धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कर अहमदाबाद की ओर विहार किया । नडियाद के समीप वरसोला मे श्री राज राजेंद्र जयंतसेन विहार धाम मे 28 फरवरी को प्रतिष्ठा संपन्न कर 2 मार्च को साबरमती मे राजुल वाटिका मे लीलामणि वासुपूज्य स्वामी देरासर मे प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न कराई। अहमदाबाद राजनगर में 3मार्च को पुण्य सम्राट के पट्टधर द्वय आचार्य श्री को श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक त्रिस्तुतिक संघ अहमदाबाद ( थरादतीर्थ) द्वारा भव्य मंगल प्रवेश करवाया व श्रीसंघ द्वारा आयोजित आत्मोद्धार ९ ( सामुहिक दीक्षा महोत्सव) मे 8 मुमुक्षुओ ने आडंबर युक्त संसार छोड़कर संयम मार्ग की ओर प्रस्थान किया।राजनगर अहमदाबाद के आंगन में 6 मार्च को आत्मोद्धार 9 संपन्न हुआ, इस आत्मोद्धार के साथ पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब अग्रगण्य अनूठी कार्यशैली के धनी के हाथों 107 दिक्षाये सम्पन्न हुई। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने नवयुवक ,महिला, बहु, बालिका व तरूण परिषद् सहित समस्त पुण्य सम्राट के गुरुभक्तो से 20 मार्च को जयंतसेन म्यूजियम मोहनखेडा मे होने वाले समर्पण सम्मेलन मे शिरकत करने का आग्रह किया । कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने हेतु मध्यप्रदेश के त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ व परिषद के पदाधिकारियों की 9 मार्च को म्युजियम मे बैठक रखी गई है ।
रिपोर्टर : मनीष कुमट
No Previous Comments found.