प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती माताओं की जांच

जगदलपुर : जगदलपुर बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में आज सोमवार को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम रोड जगदलपुर में चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती माताओं की जांच/उपचार का निरिक्षण करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाँ सी.आर.मैत्री पहुंचे। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि इस अवसर पर यूपीएचसी की प्रभारी डॉ. एंजिल पलक द्वारा अधिकारियों को अस्पताल में संचालित विभाग क्रमशः ओपीडी आईपीडी, फिजियोथेरेपी विभाग, नेत्ररोग जॉच विभाग, सोनोग्राफी कक्ष, औषधी वितरण कक्ष का भ्रमण करवाते हुए दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर गर्भवती माताओं की पेट जॉच, खून की जॉच, सोनोग्राफी और बी.पी./ शुगर की जॉच जैसी सुविधाएँ दी जा रही थी । प्रत्येक माह के 09 एवं 24 तारिख को इस कार्यक्रम के तहत महिला रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ पी.एच.सी. में उपलब्ध होती है। आज पी.एच.सी. में डॉक्टर जी पदमावती मेडिकल कॉलेज जगदलपर से अपनी सेवाएँ देने पहुँची थी। पी.एच.सी. में आज आदर्श लक्ष्य दंम्पति के रूप में चार महिलाओं को गर्भ निरोधक साधन बॉक्स डॉ संजय बसाक द्वारा प्रदाय किया गया । इस अवसर पर डॉ रोहित कश्यप, रेखा चौहान, जयंत देशमुख, यशोदा जोशी, मेघा ठाकुर, नरेश मरकाम, सुन्दर मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव एवं चेतन कश्यप उपस्थित रहें।

 

 रिपोर्टर : दिनेश नथानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.