भूस्खलन से किरंदुल विशाखापट्टनम रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाज आई ठाकुर 3 दिन से जगदलपुर में खड़ी ट्रेनें एवं मालगाड़ियां

जगदलपुर : उड़ीसा के कोरापुट जिले के पास में मालीगुडा और जराती स्टेशनों के बीच हुए भूस्खलन ने किरंदुल विशाखापट्टनम रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजही को ठप कर दिया है बुधवार से ही जगदलपुर से चलने वाली यात्री और मालगाड़ियां प्लेटफार्म पर ही खड़ी है भूस्खलन की वजह से पटरी पर पड़े मलबे को हटाने के लिए रेलवे कभी 300 श्रमिकों और 13 आधुनिक मशीनों की मदद से लगातार काम नहीं होता है वॉटर मंडल के डीआरएम ललित होगा आप रायगढ़ मंडल के डीआरएम अमिताभ सिंगल मौके पर निगरानी कर रहे हैं 2 दिन से जारी इस अभियान में बारिश के कारण दिक्कत आ रही है जिस काम की रफ्तार धीमी पड़ गई बताया गया है की पहाड़ी से एक बड़ा बोर्ड है और मालवा किस तरफ पर जा गिरा है जिसे पटरी पूरी तरह जाम हो गई है सुरक्षित देखते हुए रेलवे में इतिहास यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है साथी जगदलपुर से पुरी जाने वाली रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को अब गोरखपुर से रवाना किया जाएगा रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित हेल्पलाइन या वेबसाइट से अपडेट जरूर ले वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप ने कहा है की स्थिति की नियमित निगरानी हो रही है लेकिन सेवा कब तक शुरू होगी इसका स्पष्ट अनुमान अभी नहीं दिया जा सकता
रिपोर्टर : सयद गौस
No Previous Comments found.