जय श्रीराम, जय बजरंगबली...व्यपारियों ने जब सुनाई समस्या तो ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

उत्तर प्रदेश में भीषण बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त है। हालात ऐसी है कि कई ईलाको में बिजली की सप्लाई केवल 3 घंटे तक ही दी जा रही है। बिजली आने का समय भी तय कर दिया है कि 11 से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी। इस बीच यूपी के ऊर्जा मंत्री की एक ऐसा वीडियों वायरल हुआ है जिसमें कुछ व्यापारियों ने बिजली से संबंधित कुछ शिकायत ऊर्जा मंत्री से की तो समस्या के जवाब में वो जय श्रीराम, जय बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए अपनी कार में बैठ गए और मौके से चले गए।
घटना बुधवार की बताई जा रही है जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे। रास्ते में सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने उन्हें रोककर बिजली कटौती की शिकायत की। व्यापारियों ने बताया कि कस्बे में सिर्फ तीन घंटे बिजली दी जा रही है और SDO ने बोर्ड लगाकर बिजली का समय तक तय कर दिया है कि 11 से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी। जब व्यापारियों ने ज्ञापन देकर बिजली व्यवस्था सुधारने, सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने, पुराने तार बदलने और बाजार फीडर को गांव फीडर से अलग करने की मांग की, तो मंत्री जी ने पहले तो हाथ जोड़कर ठीक है ठीक है, देखते है कहा। और फिर जय श्रीराम-जय हनुमान का जयकारा लगाते हुए गाड़ी में बैठकर मौके से चले गए।
AAP ने शेयर किया वीडियो-
वहीं आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह यूपी के ऊर्जा मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी के खास एके शर्मा जी हैं। जनता बिजली कटौती से बेहाल होकर अपनी पीड़ा सुना रही है, और मंत्री जी समस्या सुनकर ‘जय श्रीराम’ कहते हुए गाड़ी में बैठकर भाग निकले।
यूपी कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा 2027 में बीजेपी से इसका हिसाब मिलेगा-
वहीं इस वायरल वीडियो ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार बिजली संकट की गंभीरता को समझ रही है? सूरापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय ने बताया कि हमने चार सूत्रीय मांग पत्र दिया, लेकिन मंत्री जी ने समस्या को नजरअंदाज किया और कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया। बता दें, प्रदेश में इस समय जबरदस्त गर्मी और उमस का मौसम है, ऐसे में लगातार बिजली कटौती आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। उद्योग, व्यापार और घरेलू जीवन पर असर पड़ रहा है।
यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में भयंकर बिजली कटौती हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे बिजली आ रही है, प्रदेश की जनता विद्युत कटौती से परेशान है। विद्युत व्यवस्था बदहाल है, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ मंचों से विद्युत आपूर्ति के दावे कर रही है। पिछले 10 सालों में ना तो योगी सरकार ने कोई नया विद्युत उत्पादन प्लान लगाया गया। ना ही विद्युत सप्लाई व्यवस्था का प्रबंधन संभाल पा रही उल्टे उत्तर प्रदेश के लोगों की नौकरियां और भविष्य को दांव पर लगाकर विद्युत विभाग को निजीकरण में ले जाया जा रहा है। निजीकरण से सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाह रही है, जनता बीजेपी सरकार से पीड़ित और आजिज हो चुकी है, 2027 में बीजेपी से इसका हिसाब किताब करेगी भाजपा का सफाया करेगी।
No Previous Comments found.