जयमाला पर दूल्हे का नखरे वाला शो, शांत खड़ी रही दुल्हन – वीडियो देख यूजर्स बोले, “घर जाकर भाभी सुधारेगी”

विवाह की वेदी पर बवाल: दूल्हे का जयमाला ड्रामा, दुल्हन की चुप्पी ने लूटी महफिल

शादी में नजारे कब बदल जाएं, कोई नहीं जानता। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वायरल वेडिंग वीडियो चर्चा में है, जिसमें दूल्हा जयमाला के दौरान गुस्से में अजीब हरकतें करता दिखा, वहीं दुल्हन चुपचाप सब कुछ देखती रही। यूजर्स इस वीडियो को देखकर भड़क उठे हैं और दूल्हे को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, जबकि दुल्हन के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं।

स्टेज पर दूल्हे की ‘राजा’ जैसी एंट्री, लेकिन हरकतें देख उड़ गए होश

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर जयमाला के लिए आता है, लेकिन वो किसी सुपरस्टार की तरह गुस्से में तिलमिलाता दिखता है। दुल्हन लाल जोड़े में सजी शांत खड़ी है, लेकिन उसकी आंखों में सबकुछ कह जाने वाली नजर है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि “भाई, शादी हो रही है, खुशी मनाने का मौका है या ड्रामा करने का?”

दुल्हन का रिएक्शन बना चर्चा का विषय

जहां दूल्हा स्टेज पर ‘किंग मोड’ में नजर आया, वहीं दुल्हन की शांत प्रतिक्रिया ने लोगों को हैरान कर दिया। कुछ यूजर्स ने इसे ‘सब्र की देवी’ कहा, तो कुछ ने ये भी लिखा – “अभी चुप है, घर जाकर हिसाब बराबर करेगी।” वीडियो में भले ही कोई शब्द नहीं हैं, लेकिन दुल्हन की आंखें बहुत कुछ कह रही थीं।

ट्रोलर्स ने किया दूल्हे को निशाना – "भाभी नहीं छोड़ेंगी"

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं:

“मैं तो कभी गुस्सैल लड़के से शादी नहीं करूंगी।”

“बहन, अभी भी वक्त है... भाग जा।”

“राजा बाबू का गुस्सा देखो! शादी कर रहा है या जंग लड़ने आया है?”

“इतना गुस्सा अभी कर ले, भाभी घर पर तुझे सीधा कर देंगी।”

“बच्चों की शादी करोगे तो ऐसे ही तमाशे देखने को मिलेंगे।”

इस गुस्से वाले दूल्हे के वीडियो को अब तक 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और व्यूज़ लगातार बढ़ रहे हैं।

 शादी हो और ड्रामा न हो, ऐसा कैसे?  

भारत में शादियां सिर्फ रस्में नहीं होतीं, वे फुल एंटरटेनमेंट पैकेज होती हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि स्टेज पर कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। लेकिन अगर ड्रामा ज़रूरत से ज़्यादा हो जाए, तो सोशल मीडिया के ट्रोल्स तैयार रहते हैं।

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.