जयपुर हेरीटेज परकोटे क्षेत्र में बिना नगर निगम अनुमति के धड़ले से हो रहा है अवैध निर्माण

जयपुर : जगराम दास ट्रस्ट की बगीची नंद भवन के पीछे परकोटे क्षेत्र में बिना नगर निगम की अनुमति के निर्माण कर्ता ने करवा लिया अवैध निर्माण । यह मामला वार्ड 69 का है । इस मामले के बारे मेंआस पास के लोगों से बात करी तो उन्होंने बताया कि 15 फुट परकोटे कि सरकारी सम्पत्ती पर निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण करवाया जा रहा है । इससे पहले भी परकोटे क्षेत्र में अवैध निर्माण करवाया गया था जिसकी शिकायत पड़ोसी ने नगर निगम के उच्च अधिकारियों व नगर निगम जयपुर हेरीटेज कि महापौर कुसुम यादव को की थी। उसके बावजूद भी परकोटे क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण होते रहे है जो अनवरत जारी है। अवैध निर्माण पर महापौर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है क्या परकोटे क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण नगर निगम अधिकारी व महापौर कुसुम यादव की मिली भगत से करवाया जा रहा है जिसके चलते परकोटे क्षेत्र में हो रहे हैं अवैध निर्माण पर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
रिपोर्टर : विजयभवानी
No Previous Comments found.