हेरिटेज निगम अधिकारी नींद में पार्किंग शटर के लग रहे हैं ताले

जयपुर : जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किंग फेज-2  का निर्माण करवाया गया जिसमें करीब 1500 चौपहिया वाहन एक साथ पार्क हो सकते हैं हेरिटेज निगम ने भूमिगत पार्किंग संचालन का ठेका दो महीने पहले किसी फर्म को क़रीब एक करोड़ 25 लाख में दे दिया लेकिन दो  महीने बाद भी भूमिगत पार्किंग फेज - 2 का फर्म को  कब्जा नहीं संभला पाए ओर यहां तक की फेज- 2 के  शटर के ताले भी नहीं खोल पाए । पार्किंग चालू नहीं होने की वजह से शहर की मुख्य सड़के व गलियों में अवैध रूप से वाहन खड़े रहते हैं जिसके कारण शहर की जनता परेशान हो रही है तथा  शहर में जाम लगा रहता है पार्किंग ठेकेदार ने बताया कि फेज -2 में काम  पूरा नहीं होने के कारण निगम ने अभी हमको कब्जा नहीं संभलवाया है कब्जा मिलते ही तुरंत जनता के लिए पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया जाएगा । ऐसे में सवाल उठता है की पार्किंग का काम पूरा नहीं होने से पहले निगम ने आनन-फानन में  पार्किंग का ठेका क्यों किया । अधिकारियों की कोई मजबूरी थी या उच्च अधिकारियों के सामने अपने नंबर बढ़ाने थे । देखना होगा जनता के लिए कब खुलेंगे रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज -2 के ताले।

रिपोर्टर : गणेश शर्मा     

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.