श्री प्रेम प्रकाश मंडल (पंथ) के संस्थापक आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का चालिहा महोत्सव 21 मई से 30 जून तक

जयपुर : श्री प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक योगीराज महर्षि युगपुरुष 1008 सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का पवित्र चालिहा महोत्सव (40 दिवस) बुधवार 21 मई से 30 (सोमवार) जून (सदगुरु टेऊँराम जयंती ) तक श्री अमरापुर स्थान जयपुर साहित देश विदेश में हर्षौल्लास, भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा ! 21 मई (बुधवार) को चालिहा महोत्सव के आरंभ पर प्रातः 6 बजे श्री मंदिर में संतो एवं ब्राह्मणो द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना कर सभी भक्तों को रोली मोली बांधकर चालिहा अनुष्ठान प्रारंभ करवाया जाएगा ! पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 40 दिन प्रतिदिन प्रातः 5.50 से 6.30 तक (40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान) सुबह : 7 से 8.30 बजे तक प्रार्थना, सतगुरु टेऊराम महिमा गुणगान, सामूहिक चालीसा का पाठ , सायंकाल 5 से 7 भजन, संकीर्तन, सत्संग, सामुहिक चालीसा का पाठ सतनाम साक्षी मंत्र जाप, आरती आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएंगे ! 40 दिन गुरु महाराज जी के "पावन समाधि स्थल" को सुंदर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा। चालीहा अनुष्ठान के कुछ पालनीय नियम चालीस दिन निषिद्ध प्रदार्थों का सेवन वर्जित है ! 40 दिन श्री अमरापुर दरबार के दर्शन और "चालीसा पाठ" में भाग लेना आवश्यक है ! दोनों समय घर पर 40 मिनट "गुरु मंत्र" का जाप और "आरती" करना है ! चालीहा साहब की पूर्णाहुति श्री अमरापुर स्थान 30 जून "सदगुरु टेऊँराम जयंती" पर सुबह 7 बजे *तुलसी पत्र" खाकर होंगी। 30 जून "सदगुरु टेऊँराम जयंती" पर होगा चालीहा महोत्सव का समापन 21 मई से प्रारंभ सदगुरु टेऊँराम चालीहा महोत्सव का समापन 30 जून "सदगुरु टेऊँराम जयंती" पर होगा ! इस दिन श्री अमरापुर स्थान में प्रातः 5 बजे श्री गुरु महाराज जन्मोत्सव पर अनेक पंडितों ब्राह्मणों द्वारा गंगा जल, अनेक फलों के रस एवं पंचामृत से अभिषेक होगा तटतपश्चात हवन यज्ञ अनुष्ठान , अखण्ड ज्योत एवं तुलसी पत्र खाकर चालीहे साहब की पूर्णाहुति होगी।
रिपोर्टर : विजयभवानी
No Previous Comments found.