पूर्व पीएम इन्दिरा और राजीव जैसी हिम्मत क्यों नहीं दिखा सके मोदी , ट्रम्प के कहने पर सीजफायर क्यों किया- टीकाराम जूली

जयपुर : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राजस्थान की धरा बाड़मेर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित जय हिंद सभा में आतंकवाद और केंद्र सरकार की की कार्यशैली पर जमकर बरसे। जय हिंद के नारे के उदघोष के साथ जूली बोले देश का इतिहास रहा है कि आजादी से अब तक हमने कभी झुकने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब भी दुश्मन ने भारत की तरफ आंख उठाई तो हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए। जब हमारी भारतीय सेना पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मन को बैक टू पवेलियन भेजने की तैयारी कर रही थी इसी बीच अमेरिका ने बीच में पंचायती कर सीजफायर का बयान दिया जो कि प्रत्येक भारतीय के लिए शर्मनाक है। जूली ने कहा कि 1971 में अमेरिका ने पाकिस्तान के समर्थन में अपनी नौसेना का सातवां बेड़ा भारत को डराने के लिए भेजा परन्तु पूर्व पीएम इन्दिरा गांधी डरी नहीं और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। इन्दिरा ने तीन दिन तक अमेरिकी राष्ट्रपति से बात तक नहीं की। राजीव गांधी ने 1987 में NEFA को पूर्ण राज्य बनाकर अरुणाचल बनाया तो चीन ने हमले की धमकी दी पर राजीव  ने उसे भी दरकिनार कर दिया। ऐसी हिम्मत पीएम मोदी ने क्यों नहीं दिखाई। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता की पसीने की गाढ़ी कमाई से देश के पीएम 89 विदेशी यात्राएं कर आए लेकिन जब आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात आई तो एक भी देश हमारे साथ नहीं खड़ा था आखिर क्या यही हमारे देश की विदेश नीति है। देश के पीएम फौज की वर्दी में अपनी फोटो लगाकर वाहवाही लूट रहे हैं जब देश की अस्मिता के बारे में बात आई तो वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णय नहीं ले पाए और सरेंडर कर दिया। जूली ने कहा कि जब पूरा देश एकजुट हुआ तब भारतीय जनता पार्टी के डिप्टी सीएम, मंत्री और नेता आतंकवाद के खिलाफ तो एक शब्द नहीं बोल रहे बल्कि भारतीय सेना पर ही आरोप लगा रहे हैं कि पूरी सेना मोदी के चरणों में नतमस्तक, पहलगाम में जो 26 भारतीय शहीद हुए उनकी वीरांगनाओं ने हिम्मत नहीं दिखाई,  ऐसी शर्मनाक बयानबाजी बीजेपी के नेताओं द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंक पर कार्यवाही करने के बजाय दोगली नीति अपना रही है। केंद्र सरकार द्वारा सैनिकों को बांटने का काम किया जा रहा है,जिसका जीता जागता उदाहरण अग्निवीर योजना है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के साथ भी केंद्र सरकार दोगला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के शहीद को 5 लाख और हरियाणा के शहीद को 4 करोड रुपए की र सहायता राशि दी जा रही है जो की वीरगति को प्राप्त सैनिकों का अपमान है। जूली बोले देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान और सम्मान के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे देश में 'जय हिंद'  सभा का आयोजन  किया जा रहा है जो कि भारत की सैन्य ताकत और देशभक्ति को समर्पित यह जय हिंद सभा पूरे देश को एक संदेश  देगी। जय हिंद सभा में शहीद की वीरांगनाओं का सम्मान भी किया गया।

रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.