सर्व समाज अध्यक्ष ने झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर गरीब बच्चों को किया प्रोत्साहित

जयपुर : सोमवार को सर्व समाज जागृति संघ (रजि) के संस्थापक अध्यक्ष व बृजवासी गौरक्षक सेना भारत संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने न्यू लोहा मंडी स्थित झुग्गी झोपड़ी कॉलोनी में जाकर उत्थान सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही निशुल्क संचालित अपनी बाल संस्थान पाठशाला में संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी, शिवानंद त्रिपाठी, कैप्टन उमेश शर्मा, डॉ मदन सिंह, शिक्षक परमानंद वर्मा से मिलकर तथा उन सभी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान करते हुए कहां की आज के युग में ऐसे महान व्यक्ति भी हैं जो अपने वेतन से निशुल्क गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। जहां उन बच्चों के परिवार झुग्गी झोपड़ियां में रहते हैं। आज मैं यहां पहुंचकर बड़ा प्रसन्न हुआ और बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु ड्राइंग कॉपी, पेंसिल, रोलर, शार्पनर, टॉफी बच्चों को संस्था के पदाधिकारीयों के मध्य बांटकर उनको प्रोत्साहित किया कि जो अच्छी चित्रकारी करके बतायेगा उसको कुछ नगद राशि पुरुस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्टर : राजकुमार गुप्ता
No Previous Comments found.