श्री श्री 1008 श्री कमल दास जी महाराज ने किया गुरु पूर्णिमा का आयोजन ।

जयपुर - आगरा रोड जयपुर स्थित जेडी पैराडाइज में गुरु पूर्णिमा का आयोजन श्री श्री 100 8 श्री कमल दास जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया । सुबह 10:00 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो रात को 9:00 बजे तक जारी रहेगा। जेडी पैराडाइज में सुबह से ही भजन एवं सत्संग का कार्यक्रम शुरू हुआ भक्तों ने गुरुजी से गुरु दीक्षा व आशीर्वाद लिया और सत्संग का आनंद लिया गुरु जी ने भक्तों को साफा व दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गुरु जी की ओर से भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया ।
रिपोर्टर - गणेश शर्मा
No Previous Comments found.