"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की ब्रांड एंबेसडर इनाया खान ने स्वतंत्रता दिवस पर दिलाई बेटियों को शपथ

जयपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर के  विद्यालयों—महाराजा बालिका विद्यालय, छोटी चौपड़ और शहीद अमित भारद्वाज विद्यालय, माणक चौक—में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान की ब्रांड एंबेसडर इनाया खान। मात्र 13 वर्ष की आयु में इनाया ने देशभक्ति, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के प्रति जनजागृति का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जो समाज के लिए प्रेरणा बना।

इनाया खान ने अपने भाषण में कहा,“स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक चेतना है, जो हमें उन लाखों वीरों के बलिदान की याद दिलाती है।”

उन्होंने आगे कहा कि असली आज़ादी तभी मानी जाएगी,“जब हर बेटी सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर हो।”इनाया ने उपस्थित छात्राओं को एक विशेष शपथ भी दिलाई:हर बेटी को पढ़ाने का,हर महिला को बराबरी का अधिकार देने का और समाज में समानता, शिक्षा और सम्मान की भावना फैलाने का।

कार्यक्रम के दौरान इनाया खान ने बेटियों को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और जागरूकता का संदेश दिया और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।

इनाया खान की उपलब्धियों को साझा करते हुए शकील खान ने बताया कि

“इनाया महज़ 4 वर्ष की उम्र से ही देशसेवा और महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं। वर्ष 2019 में मात्र 8 वर्ष की उम्र में इन्हें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। तब से अब तक, उन्होंने सैकड़ों जागरूकता कार्यक्रम किए हैं और हजारों लोगों तक अपनी बात पहुँचाई है।”

इस छोटी सी उम्र में इनाया खान ने साबित किया है कि देशभक्ति और समाज सेवा के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती। आज जब देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, वहीं इनाया जैसी बेटियाँ भारत के उज्जवल भविष्य की तस्वीर बन रही हैं।

रिपोर्टर : विजयभवानी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.