एसएमएस अस्पताल में अवैध पार्किंग का खेल बिना टेंडर के ठेकेदार व प्रशासन की मिलीभगत से वसूले जा रहे हैं दोगुने शुल्क

जयपुर : राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में अवैध पार्किंग संचालन का बड़ा मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के ही पार्किंग ठेकेदार के माध्यम से पार्किंग संचालित की जा रही है, जिसमें कथित रूप से अस्पताल प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत से आम नागरिकों से निर्धारित दरों से दोगुनी वसूली की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, दो पहिया वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग दर ₹10 है, जबकि ठेकेदार द्वारा ₹20 वसूला जा रहा है। इसी प्रकार चार पहिया वाहनों के लिए तय दर ₹20 की जगह ₹40 तक वसूले जा रहे हैं। यह वसूली एसएमएस अस्पताल परिसर की मुख्य भूमिगत पार्किंग, धनवंतरी पार्किंग और ट्रॉमा सेंटर की भूमिगत पार्किंग में खुलेआम की जा रही है।
स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह पूरा संचालन अस्पताल प्रशासन की मौन स्वीकृति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि न तो पार्किंग स्थल पर रेट लिस्ट प्रदर्शित की गई है, न ही किसी ठेकेदार की अधिकृत जानकारी उपलब्ध है।
जनता का कहना है कि यह मामला न केवल राजकोषीय नुकसान से जुड़ा है, बल्कि आम जनता के शोषण का भी उदाहरण है। अस्पताल परिसर में इस तरह की अवैध वसूली से मरीजों और उनके परिजनों को भारी आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है।
मांग उठी है कि चिकित्सा विभाग एवं जयपुर जिला प्रशासन इस पूरे प्रकरण की जांच कराए और यह स्पष्ट करे कि बिना टेंडर के ठेका कैसे संचालित हो रहा है, तथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर : विजयभवानी
No Previous Comments found.