गिरधर मार्ग पर स्थित एक निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत अचानक एक तरफ झुक गई
जयपुर : जयपुर के मालवीय नगर, सेक्टर-9 में गिरधर मार्ग पर स्थित एक निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत अचानक एक तरफ झुक गई और उसमें खतरनाक दरारें आ गईं। इस हादसे का मुख्य कारण अवैध निर्माण बताया जा रहा है, जहां जेडीए (JDA) से नक्शा पास कराए बिना इमारत खड़ी कर दी गई और बाद में बेसमेंट की खुदाई के कारण नींव कमजोर हो गई, जिससे बिल्डिंग का संतुलन बिगड़ गया। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से तुरंत आस-पास के इलाके को सील कर लोगों को वहां से हटा दिया है और फिलहाल इमारत को गिरने से रोकने के लिए हाइड्रोलिक क्रेनों का सहारा दिया गया है, लेकिन खतरे को देखते हुए जेडीए ने अब इसे गिराने (demolish) का फैसला किया है।

No Previous Comments found.