जयपुर में होगी 78वीं आर्मी डे परेड

पहली बार पिंक सिटी की धरती पर भारतीय सेना की शान, पराक्रम और अनुशासन का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा।जगतपुरा की महल रोड पर आयोजित होने वाली यह 78वीं आर्मी डे परेड न सिर्फ सेना की ताकत दिखाएगी, बल्कि हजारों लोगों के लिए गर्व और रोमांच का पल भी बनेगी।Pride takes the streets of Jaipur. ????????, Witness the Army Day Parade march  through the Pink City for the first time—an unforgettable salute to courage  and service., 15 January 2026 | 8:00 AM onwards, ... जयपुर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आम जनता की मौजूदगी में यह परेड आयोजित की जा रही है।परेड के दौरान जब सेना के हेलीकॉप्टर आसमान से पुष्प वर्षा करेंगे, तो पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग जाएगा।Jaipur witnesses historic Army Day rehearsals ahead of January 15 parade |  Events Movie News - The Times of India इस भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर सेना 1 जनवरी से लगातार अभ्यास कर रही है,यह ऐतिहासिक समारोह आज शाम 5:30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कई जनप्रतिनिधि और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.