कमल नाथ के BJP में जाने की अटकलों पर जयराम ने दिया बड़ा बयान
इन दिनों राजनितिक दलों में जोरदार उठापटक देखने को मिल रही है कभी कोई नेता कोई अपनी पार्टी को छोड़कर किसी दूसरी पार्टी का दामन थाम रहा तो कभी कोई . अब एक बार फिर सियासत के गलियारों में जोरदार उठापटक शुरू हो गई है .क्योंकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। शनिवार को कमलनाथ दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ आज दिल्ली में भाजपा के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है।
मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं-रमेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमल नाथ की नहीं।
बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले कमलनाथ?
भाजपा में शामिल होने वाली बात पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं कोई इनकार नहीं कर रहा हूं, लेकिन पत्रकार लोग ज्यादा उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो वो सबसे पहले बताएंगे।
No Previous Comments found.