बजरंगियों के द्वारा 1500 पौधे जैतसर प्रखंड के 80 गांवों के घरों में जाकर लगाए गए

जैतसर : विश्व हिंदू परिषद जैतसर  प्रखंड के बजरंग दल सेवा सप्ताह के तहत जैतसर के बजरंगियों के द्वारा 1500 पौधे जैतसर प्रखंड के 80 गांवों के घरों में जाकर खुद के हाथोंसे  लगाए गए  इस कार्य में जैतसर ग्राम पंचायत सरपंच रवि जी बाघला द्वारा 500पौधे  व्यापार मंडल अध्यक्ष नगर जी गर्ग  के द्वारा 500 पौधे संयुक्तव्यापार संग उपाध्यक्ष लेखराज जी गजरा  के द्वारा 5000 रुपए नगद का सहयोग किया गया VHP के बजरंग दल जिला सह आयोजक नवीन जी ,सुरतगढ़ जिले के रामवीर जी ,जैतसर प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सैन,जैतसर प्रखंड मीडिया प्रभारी प्रदीप जी सैनी, सुरतगढ़ जिला सत्संग प्रमुख विष्णु खेमका ,कुश जी सुथार नागर संयोजक जैतसर, चंदन जी, सागर जी बिश्नोई, सुमित जी, केशव जी, ताराचंद ग्राम संयोजक फरीदस, चंद्र मोहन गौ रक्षा प्रमुख फरीदसर, रोहिताश ग्राम संयोजक सरूपसर, राजेश कुमार ग्राम संयोजक एक एसटीवी, अनिल कुमार ग्राम संयोजक नारूवाली ढाणी, रामप्रताप फ़रीदसर,चिराग जी गजरा सरदारगढ़ खंड संयोजक, देव जी मिठिया Khand sanyojak dabala ,देव जी वदनानी जैतसर खंड सयोजक, हर्ष जी खण्ड संयोजक मानेवाल, तरूण जी सोनी,दीपक जी और जैतसर प्रखंड के 100से अधिक बजरंगियों के प्रयास से  पौधा रोपण कार्य किया गया। 

रिपोर्टर : राहुल खेमका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.