शॉर्ट सर्किट से लगी आग धू धू कर जली कार।
जालंधर - अमृतसर हाईवे पर आज सुबह कार में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घटना के दौरान कार में सवार व्यक्ति ने बाहर निकल कर जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।मामले की जानकारी देते हुए कार चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि वह लम्मा पिंड चौक से आ रहा था। इस दौरान अक्षरधाम मंदिर के पास अचानक कर के बोनट से धुआं निकालने लगा। इसके बाद उसने कार का बोनेट खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुला। इसके बाद अचानक कार में आग लग गई। कार में आग लगी देखकर फैक्ट्री के अंदर से दो लड़के मदद के लिए आए और उन्होंने सिलेंडर की मदद से आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
रिपोर्टर - प्रदीप सिंह

No Previous Comments found.