धुंध बनी हादसे का कारण, बाल बाल बचा वाहन चालक।
जालंधर - में इतनी धुंध पड़ी के गाड़ी चलाते समय रास्ता दिखना भी मुश्किल था, जीरो विजिबिलिटी के कारण अपने गंतव्य की ओर जाते हुए राहगीरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इसी बीच बस्ती दानिशमंदा की ओर जाते हुए रोड पर एक गाड़ी पाइपलाइन डालने के लिए खोदे हुए एक गढ़े में गिर गई। चालक को कोई चोट नहीं लगी पर गाड़ी का काफी नुकसान हो गया ।
रिपोर्टर - प्रदीप सिंह

No Previous Comments found.