घने कोहरे और धुंध से हुए शहर में कई हादसे।
जालंधर - घने कोहरे और धुंध से कई हादसे हुए , कल रात इतनी घनी धुंध थी के रास्ता साफ नजर न आने के कारण डी ए वी फ्लाईओवर के पास गंदे नाले मे एक गाड़ी जा गिरी । हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ पर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौसम विभाग ने 21 जनवरी तक येलो एलर्ट जारी किया है । आने वाले दिनों मे ठंड और बढ़ेगी और धुंध भी पड़ेगी जिसके चलते राहगीरों को आने जाने में भारी परेशानी होगी।
रिपोर्टर - प्रदीप सिंह

No Previous Comments found.