श्रीमान आयुक्त महोदय, झांसी मण्डल, झांसी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक

जालौन : श्रीमान आयुक्त महोदय, झांसी मण्डल, झांसी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र, झांसी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन, सम्मानित जनप्रतिनिधिगण के साथ कोतवाली कालपी क्षेत्रान्तर्गत यमुना नदी का जल स्तर बढने से प्रभावित क्षेत्र ग्राम मंगरोल का भ्रमण किया गया तथा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है । आवश्यक स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, पुलिस बल तैनात करने तथा राहत एवं बचाव व्यवस्थाओं को सशक्त करने व आपदा के दौरान तत्काल व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
रिपोर्टर : जितेंद्र कुशवाहा
No Previous Comments found.