जलेसर में शनीचर की जात पर लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और मनौती मांगी

जलेसर : भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें कई महिलाएं बेहोश हो गईं। समाजसेवियों ने ठंडे पानी और शरबत की प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं की मदद की।
व्यवस्था और सुरक्षा:
पुलिस और प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और दुकानों को जात स्थल के निकट नहीं लगने दिया गया बड़े वाहनों को नगर से बाहर 2 किलोमीटर की दूरी पर रोका गया था।
समाजसेवियों की पहल:
पालिका परिषद ने आधा दर्जन स्थानों पर ठंडा पेयजल की व्यवस्था की समाजसेवियों ने ठंडा पेयजल और ठंडे शरबत की व्यवस्था की मंडी जवाहर गंज और चिंता हरण मंदिर के निकट ठंडे पानी और शरबत की प्याऊ लगाई गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा:
श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ अपने बच्चों का मुंडन भी कराया समाजसेवियों की पहल से श्रद्धालुओं को राहत मिली और वे अपनी धार्मिक अनुष्ठानों को सुचारु रूप से पूरा कर सके।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.