जमुआ विधायक ने किया धीरोसिंगा स्कूल का निरीक्षण, शिक्षकों की कमी और अव्यवस्था पर जताई चिंता ।

जमुआ : विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मंजु कुमारी ने गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय धीरोसिंगा का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर किया गया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की स्थिति अत्यंत चिंताजनक पाई गई। स्कूल में एक भी स्थायी सरकारी शिक्षक नहीं है और सहायक शिक्षक को ही प्रभारी बनाकर पूरे विद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई कक्षाओं में बेंचें टूटी हुई मिलीं, जो छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। वहीं कुछ कक्षाओं में पंखे तक नहीं लगे हैं, जिससे भीषण गर्मी में बच्चे कष्टदायक परिस्थितियों में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। विद्यालय परिसर, कार्यालय और शौचालयों में गंदगी का अंबार मिला। विधायक ने यह भी पाया कि विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक किए बिना ही विभिन्न खर्च किए जा रहे हैं, जो पूरी तरह से पारदर्शिता के अभाव को दर्शाता है। इन तमाम समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक मंजु कुमारी ने निरीक्षण स्थल से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया और तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। विधायक ने स्पष्ट कहा, "मेरा उद्देश्य है कि जमुआ विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बने। यह तभी संभव है जब विद्यालयों में शिक्षक समय पर उपस्थित हों, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और प्रबंधन पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने विधायक के इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही विद्यालय की स्थिति में सुधार होगा। इसके बाद जमुआ विधायक ने मध्य विद्यालय रेम्बा पहुंची जहां विद्यार्थियों ने स्वागत किया इस दौरान विधायक मंजु कुमारी ने विद्यार्थियों के बीच साइकल वितरण किया ।
उक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गंगाधर वर्मा, गोविंद वर्मा, प्रदीप सिंह,कार्तिक मंडल, सीता देवी, नरसिंह मंडल,मंटू साव,प्रवीण राणा, नेमचंद बैठा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.