गांधीजी शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए देवरी में बैठक

जमुआ : देवरी थाना मोड में गांधी शताब्दी समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुजाहिद भाई संचालन मनोज राय ने की। बैठक में आगामी समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया
बैठक में निर्णय लिया गया कि शताब्दी समारोह के अवसर पर एक भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए प्रतिभागियों की सूची तैयार की जाएगी पदयात्रा के मार्ग एवं प्रमुख ठहराव स्थलों की पहचान की गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक ठहराव पर खानपान, विश्राम एवं स्वागत की सुदृढ़ व्यवस्था रहे। देवरी प्रखंड के साथियों से आग्रह किया गया है, कि इस पदयात्रा में आप ज्यादा से ज्यादा खरगडीहा संयोजक समिति को सहयोग करें, और देवरी प्रखंड के साथियों ने कहा की इस पदयात्रा में बढ़ चढ हिस्सा लें!
बैठक में मुख्य रूप से चीना खान, अब्दुल रजाक अंसारी, धर्मेश्वर सिंह, संतोष दास, रमजान मियां, प्रयाग रॉय, अर्जुन सोरेन, हीरा किसगू, अजय चौधरी, राम किशुन, रघु मरांडी, मो फरीद, सुखदेव हाजरा टेकलाल हजरा, अनिल चौधरी के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे!!
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.