झामुमो नेता के पिता का 75 वर्ष में निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
जमुआ : प्रखंड अंतर्गत पंचायत धुरैता ग्राम निमापहरी के निवासी एवं झामुमो जमुआ प्रखंड सचिव रोजन अंसारी के पिता मंजूर अंसारी का मंगलवार दोपहर को स्वर्गवास हो गया, मंजूर अंसारी लंबे समय से इलाजरत थे, रोजन अंसारी के पिता बेहद सामाजिक व्यक्ति थे. उन्होंने काफी संघर्षों से बच्चों का पोषण किया. उनके गांव से इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में ही देहांत हो गया, उनके अंतिम दर्शन के लिए निमापहरी उनके आवास में कई समाजसेवी एवं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, मंजूर अंसारी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है, पूरे परिवार में शोक की लहर है, उनके अंतिम यात्रा एवं उनका अंतिम संस्कार निवास स्थान के समीप कब्रिस्तान में बुधवार 11:00 दिन को किया जाएगा
जमुआ के पत्रकार आशीष भदानी ने कहा मंजूर अंसारी का निधन अत्यंत दुखद है. प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
वही गिरिडीह जिले अंतर्गत कई राजनीतिक पार्टियों के नेता एवं समाजसेवी फोन अथवा उनके आवास पहुंचकर दुख व्यक्त किया, जिनमें झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा सहित प्रणव वर्मा, अजीत कुमार पप्पू,कृष्ण मुरारी शर्मा, महसर इमाम , रणजीत राम, विजय वर्मा, भोला पासवान, ताहिर अंसारी, रिंकू बरनवाल, झरी महतो,दीपक वर्मा, मुस्लिम अंसारी, राजू यादव, मुकेश रजक, रब्बुल हसन रब्बानी, पंकज यादव, तैयब अंसारी,संजय यादव के अलावा सैकड़ो लोगों ने दुख व्यक्त किया।
रिपोर्टर : आशीष भदानी

No Previous Comments found.