पौष माह में जरूर करें ये काम

सनातन धर्म में हर एक दिन और हर एक मास का महत्व है . ऐसे कई मास होते है जिनका बहुत महत्व होता है . औऱ ऐसे में कई काम होते है जो हमें नही करना चाहिए. आज हम एक ऐसे ही विशेष माह की बात करने जा रहे है . जो कि है पौष का महिना जिसकी शुरूआत  दिसंबर 27 2023 से शुरू हो गई थी और 25 जनवरी 2024 तक ये महिना चलेगा , अब बताते है कि पौष के महिने में क्या नही करना चाहिए. 

हिंदु धर्म के मुताबिक ये पूरा महीना सूर्य देव को समर्पित होता है . इस पूरे महिने सूर्य देव का पूजन और अनुष्ठान किया जाता हैं. साथ ही इस माह में शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है. पौष माह में श्राद्ध कर्म और पिंडदान करना बेहद फलदायी होता है. चलिए जानते हैं पौष माह में क्या करें 

पौष माह में धार्मिक कार्यों को करने की मान्यता होती है , जो अतयंत शुभ माना जाता है .  
इस माह में  सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है
जल में लाल फूल और रोली मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए.
'ॐ आदित्याय नमः' मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.