क्यों आते है गिरने के सपने

अक्सर हम सभी जब सोतें है तो हम नींद में झटके लेते है या महसूस करते है कि हम गिर गए है , लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है चलिए आपको बतातें है . 


नींद में चलने , नींद में बोलने वालें लोगों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो नींद में झटके लेते है , बहुत से लोगों को नींद में झटके आते है , ऐसा तब होता है जब हम नींद में गिरते है या डर जाते है , दरसल जब यदि आपने सपने में किसी खुद को किसी ऊंचे स्थान से किसी अनजान जगह पर नीचे गिरते देखा है तो स्वप्नशास्त्र के अनुसार, यह इस बात का संकेत होता है कि आप किसी परेशानी में पड़ने वाले हैं या फिर आप किसी बात को लेकर परेशान हो और या आप किसी स्थिति को लेकर आपमें आत्मविश्वास की कमी है। इसके अलावा आप सपने में आसमान से कितनी तेजी से गिरे हैं, इसका भी अलग संकेत हो सकता है जैसे आकाश से तेजी से गिरने का सपना इस ओर इशारा करता है कि आप अपने जीवन में जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करेंगे। हालांकि यदि आप बेहद धीमी गति से गिरते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आप किसी विषय को लेकर विवेकपूर्ण तरीके से सोच रहे हैं और उस पर एक नए समाधान या अपनी जीवनशैली चुनने का निर्णय लेने के लिए तैयार हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप जोर से गिरते हुए खुद को देखते हैं लेकिन इस दौरान तुरंत ही आपकी नींद खुले और आप जाग जाएं ऐसा सपना दर्शाता है कि आप सतर्क हैं और अपने आस-पास के लोगों पर भरोसा नहीं करते हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.