मार्केट में आया डिजिटल माला

माला जाप और ध्यान ये एक ऐसी चीज है जो सदियो पुरानी है . लोग करोड़ो अरबो साल पहले से माला जाप करते आ रहे है . माला जाप करने की प्रक्रिया भी सदियों से एक ही है , जो हम सब जानते है , लेकिन अब मार्केट में माला जाप का एक नया नमुना ही सामने आ चुका है . चलिए बताते है इस रिपोर्ट में
भारत के बिजनेसमैन हर्ष गोयनका जिनका 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का कारोबार है. हाल ही में आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन ने एक्स पर एक 'डिजिटल माला' के बारे में एक वीडियो क्लिप शेयर किया.जिसे न सिर्फ हर्ष गोयनका बल्कि इंटरनेट यूजर भी दंग रह गए.दरसल पहले के जमाने में माला का जाप गिनती के साथ करना पड़ता था . जिससे कभी -कभी ध्यान भी भंग होने की संभावना होती थी . लेकिन ये जो नया तरीका है . इसमे गिनती करने की जरूरत ही नही पड़ेगी . सदियों पुरानी परंपरा में अब एक डिजिटल मोड़ आ चुका है. इसी वजह से इस वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. वीडियो में माला का एक गैजेट दिखाई देती है. इस गैजेट की खासियत यह है कि माला फेरते समय लोगों को याद रखने की टेंशन नहीं रहेगी. इसके अलावा प्रैक्टिस करने वालों को अलग दिव्य अनुभव का आनंद मिलेगा.
क्या-क्या आई प्रतिक्रिया
डिजिटल माला देखकर नेटिजंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘Gen-Z भक्तों के लिए है, जिन्हों रुद्राक्ष माला में शर्म आती है.” एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर, कर का मनका डार दे, मन का मनका फेर’. एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय श्री कृष्ण बोलना पड़ेगा हर्ष जी, राधे राधे”
No Previous Comments found.