मिल गई "गोपी बहू की मां!" मोबाइल को लगवा दी संगम में डुबकी

26 फरवरी, यानी बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, और साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का समापन भी होगा। इस दिन त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने की होड़ मची हुई है, लेकिन इस बार जो हुआ, वो कुछ अलग ही था! एक महिला ने संगम में डुबकी लगाते समय जो किया, उसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

सोचिए, संगम की पवित्र डुबकी का अनुभव करने के लिए जब एक महिला पानी में गोते लगा रही थी, तो उसने अपने फोन को भी पानी में डुबो दिया! जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने! महिला ने जैसे ही डुबकी लगाई, वैसे ही अपना फोन भी पानी में डुबो दिया, और वो भी तब, जब उसका पति वीडियो कॉल पर था। अब भई, इसे क्या कहें – डुबकी के साथ 'डिजिटल डुबकी' भी ले ली! 

अब इस महिला की इस 'स्पेशल' हरकत पर सोशल मीडिया पर धुआंधार मजाक उड़ने लगा। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "गोपी बहू की मां निकली!" अरे, ये क्या था? गोपी बहू का नाम तो आपने सुना ही होगा। वही जो चूल्हे पर कुकर रखकर पुछी 'रसोड़े में कौन था?' और फिर कभी लैपटॉप को सर्फ और साबुन से धोने वाली गोपी बहू! अब जब महिला ने फोन को भी पानी में डुबो दिया, तो सोशल मीडिया ने कह दिया, "गोपी बहू की मां!"

विडियो अब तक 58,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं – एक ने लिखा, "मैम का फोन वाटरप्रूफ था क्या?" दूसरे ने कहा, "यह भारतीय महिलाओं का प्यार है, डिजिटल तरीके से!"

अब सवाल यह है – क्या ये पवित्र डुबकी थी या फिर डिजिटल रूप में फोन को भी गंगा स्नान करवा दिया गया? क्या महिला ने फोन को 'ऑनलाइन शिव स्नान' कराया था? एक बात तो तय है, ये वीडियो सभी के चेहरे पर हंसी ले आया है और अब लोग इसको देख-देख कर हंसी रोक नहीं पा रहे हैं!

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.