कुनकुरी पत्रकार संघ की आपात बैठक में बड़ा फैसला

जशपुर : नगर में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के बीच पत्रकारों की निष्पक्षता को लेकर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इस संदर्भ में कुनकुरी पत्रकार संघ ने शनिवार को एक आपात बैठक आयोजित की, जिसमें पत्रकारिता की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संघ ने स्पष्ट रूप से कहा कि पत्रकारिता का कार्य केवल निष्पक्ष एवं सटीक सूचना देना है, न कि किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी का प्रचार करना।  

पत्रकारों की निष्पक्षता को लेकर उठ रहे सवाल

हाल के दिनों में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कई विवाद सामने आए हैं, जिसमें पत्रकारों की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए जाने लगे थे। कुछ मामलों में यह देखने में आया कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में किसी विशेष राजनीतिक दल का प्रचार कर रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए संघ ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया और यह निर्णय लिया कि पत्रकारिता से जुड़े किसी भी व्यक्ति को राजनीतिक गतिविधियों में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त नहीं होना चाहिए।   संघ के अध्यक्ष ’’दीपक वर्मा’’ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि कोई पत्रकार संघ का सदस्य होते हुए किसी भी राजनीतिक दल के लिए कार्य करता है या चुनाव प्रचार में संलिप्त पाया जाता है, तो यह संघ के नियमों एवं मर्यादा के विरुद्ध होगा। संघ ऐसे किसी भी कृत्य का विरोध करेगा और संबंधित सदस्य के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होगा।  

राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता होगी अनुशासनहीनता

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पत्रकारों को किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में प्रचार करने या चुनावी गतिविधियों में संलिप्त होने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे पत्रकारिता की निष्पक्षता प्रभावित होती है। पत्रकारों को समाज का आईना माना जाता है और उनकी जिम्मेदारी निष्पक्ष एवं सत्य समाचार प्रस्तुत करने की होती है। ऐसे में यदि कोई पत्रकार किसी दल विशेष के लिए कार्य करता है, तो इससे उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग सकता है।   संघ ने स्पष्ट किया कि ’’किसी भी प्रकार के राजनीतिक विवाद में संघ केवल अपने सदस्यों की ही जिम्मेदारी लेगा, बाहरी पत्रकारों के कार्यों की जिम्मेदारी उनकी निजी होगी।’’ यदि कोई व्यक्ति स्वयं को पत्रकार बताकर राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त रहता है, तो इसकी पूरी जवाबदेही उसी की होगी। संघ ऐसे किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं करेगा और आवश्यकता पड़ने पर ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाएगा।  

पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने का आह्वान

संघ के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा कि ’’पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसे निष्पक्ष रहकर कार्य करना चाहिए।’’ यदि पत्रकार भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं, तो समाज को सही और निष्पक्ष सूचना नहीं मिल पाएगी। इसलिए सभी पत्रकारों को चाहिए कि वे अपनी गरिमा को बनाए रखें और किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण गतिविधियों से दूर रहें।   बैठक में संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन किया। संघ ने अंत में यह अपील की कि सभी पत्रकार अपने दायित्व की गरिमा को बनाए रखते हुए निष्पक्षता के साथ कार्य करें और समाज में विश्वसनीय पत्रकारिता को मजबूत करें।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.