एस.एस.पी. शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सुशासन तिहार के तहत दी जा रही ग्रामीणों को जानकारी

जशपुर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सुशासन तिहार के तहत यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए, जिले में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन जन चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांसाबेल थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि कांसाबेल क्षेत्र के चिड़ौरा , चेटबा , बटाईकेला , तथा खूंटेरा जैसे गांव गांव में जाकर चौपाल में यातायात नियमों के पालन और उनकी सुरक्षा के बारे में बताया जा रहा है साथ ही, साइबर अपराध, टोनही प्रताड़ना, मानव तस्करी जैसे और भी अन्य गंभीर अपराधों के बारे में भी जागरूकता फैलाई जा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों के पालन करने के बारे में वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाएं, तेज रफ्तार से न चलाएं, वाहन नियंत्रित गति में चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, हेलमेट अवश्य लगाएं, वहीं वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने जैसे इन सभी पहलों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में तथा आए दिन हो रहे साईबर ठगी से बचने के उपाय एवं अपराधों के रोकथाम के लिए चलित थाना लगाकर गांव - गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है और सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ - साथ छोटी - मोटी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव एवं अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.