संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी का 2025 बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार – कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में शत-प्रतिशत

जशपुर : कुनकुरी संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में जारी परिणाम सारांश के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं में छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है।कक्षा 10वीं – शत-प्रतिशत सफलता और उत्कृष्ट अंक : कक्षा 10वीं के सभी 35 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिससे शत-प्रतिशत सफलता दर प्राप्त हुई है, 27 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, 08 छात्रों ने 80% से अधिक अंक हासिल किए हैं।किसी भी छात्र को पूरक परीक्षा (Supplementary) नहीं देनी पड़ी, न ही कोई द्वितीय या तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ।इस प्रदर्शन से यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत सराहनीय है। कक्षा 12वीं – लड़कियों का प्रदर्शन शानदार, लड़कों ने भी किया अच्छा प्रदर्शनलड़कियाँ (Girls): कुल 18 छात्राएं उपस्थित हुईं और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, 07 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 8 ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए, 03 छात्राओं को 60% से अधिक अंक मिले।यह प्रदर्शन यह दर्शाता है कि छात्राएं निरंतर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं।लड़के :-कुल 17 छात्रों में से 16 उत्तीर्ण हुए, 01 छात्र पूरक परीक्षा के लिए चयनित हुआ है।13 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 3 ने द्वितीय श्रेणी, तथा कोई भी तृतीय श्रेणी में नहीं रहा।4 छात्रों ने 90%+, 8 ने 80%+, 3 ने 70%+ और 1 ने 60%+ अंक प्राप्त किए।हालाँकि एक छात्र को पूरक परीक्षा का सामना करना पड़ेगा, फिर भी कुल मिलाकर लड़कों का प्रदर्शन संतोषजनक और सराहनीय है।विद्यालय के प्राचार्य  वाई आर कैवर्त् ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम कठिन परिश्रम, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी इसी तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करता रहेगा।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.