कॉलेज के युवाओं का मिला साथ,सबने कहा भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर हो पुस्तकालय

जशपुर : नगरीय प्रशासन द्वारा कुनकुरी के सलिहाटोली में बनने वाले सेंट्रल लाइब्रेरी का नाम धरती आबा बिरसा मुंडा रखे जाने की मुहिम अभी थमी नहीं है। यूथ कांग्रेस के महासचिव जयंत लकड़ा ने बताया कि जनता की इच्छा पर सबसे पहले नगर अध्यक्ष विनयशील जी ने ये माँग उठाई थी। लाइब्रेरी स्थल के भूमि पूजन पर आमंत्रित नहीं किए जाने के बावजूद माँग पूरी होने की उम्मीद से नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद गण कार्यक्रम में बतौर नागरिक शामिल हुए थे , उस दिन भी नाम की घोषणा नहीं हुई।
जयंत लकड़ा ने बताया कि उस दिन के बाद से लगातार कैपेंन जारी है। छात्रों के इस माँग पर यूथ कांग्रेस लगातार सिगरेंचर कैंपेन चला रहा है। स्कूल , कॉलेज सहित युवाओं से जुड़ी प्रत्येक जगह पर जाकर इस विषय के लिए समर्थन जुटाया जाएगा। आज कुनकुरी में कॉलेज विद्यार्थियों से मिलकर नामकरण के लिए समर्थन जुटाया गया । इस उपलक्ष्य में यूथ कांग्रेस से जयन्त लकड़ा सहित मेहुल जैन ,अभिषेक गुप्ता और रोहित साय उपस्थत रहे।
रिपोर्टर : दीपक वर्मा
No Previous Comments found.