सभी उप वनमंडल के अधिकारी, कर्मचारी हाथी एनिमल ट्रेकर एप प्रशिक्षण में हुए शामिल

कुनकुरी : जशपुर जिले के वन मंडल अधिकारी के नेतृत्व में कुनकुरी उप वनमंडल परिक्षेत्र के अधिकारी रेंजर श्री सुरेन्द्र होता द्वारा एनिमल ट्रेकर एप प्रशिक्षण का आयोजन कुनकुरी के जनपद सभागार में किया गया, जिसमें जशपुर जिले के सभी उप वनमंडल परिक्षेत्र रेंज के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
इस प्रशिक्षण के बारे में कुनकुरी रेंज अफसर रेंजर सुरेन्द्र होता ने बताया कि पूरे वन मंडल में वन मण्डल अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि हाथी प्रवाहित क्षेत्र क्षेत्र को लेकर हाथी एनिमल ट्रेकर एप प्रशिक्षण के संबंध में रायपुर से आए जंगल सफारी विशेषज्ञों के द्वारा सभी वन मंडल परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारीयों एवं हाथी मित्र दल के सदस्यों को बुलाकर कुनकुरी के जनपद सभागार में हाथी एनिमल ट्रेकर एप का प्रोजेक्टर एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
रेंजर सुरेन्द्र होता ने बताया कि मुख्य रूप से जंगल में हाथियों का दल कहां पर है उसकी कैसे पहचान करें, उसमें ग्रामीणों को अधिकारियों से जोड़ना है, अधिकारियों के द्वारा बीट गार्ड को और बीट गार्ड हाथी मित्र दल के सदस्यों को जोड़ेंगे, इस तरह से एक दूसरे को जोड़कर एक श्रृंखला के रूप में जोड़कर ऐप में लोड किया गया है, जिससे इस हाथी एनिमल ट्रेकर एप के माध्यम से हाथीयों की गतिविधियों के संबंध में, हांथी दल का कहां है, इसके लोकेशन के संबंध में तथा जनहानि ना हो, इसके संबंध में जैसे सभी प्रकार के हाथियों के संबंध में इस मोबाईल एप पर लोड किया गया है, जिसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बता दें कि यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो पशु ट्रैकिंग एप विकसित करती है और एनिमल ट्रैकर एप के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान करती है, वहीं एनिमल ट्रैकर एप का उपयोग करके हाथियों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए रायपुर से आए मास्टर ट्रेनरों के द्वारा एनिमल ट्रैकर एप का प्रशिक्षण कुनकुरी में दिया गया।
रिपोर्टर : दीपक वर्मा
No Previous Comments found.