हजारों शिव भक्तों ने लिया हिस्सा, बगिया में हुआ विशाल भंडारा का आयोजन

जशपुर - जशपुरनगर सावन के पावन तीसरे सोमवार को जशपुर जिले के बगिया में आस्था और भक्ति से ओतप्रोत विशाल कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, तीतरमारा संगम नदी तट से शुरू होकर लगभग 7 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए श्री फलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बगिया तक पहुंची।इस पुण्य यात्रा में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय स्वयं कांवड़ यात्रा में शामिल हुईं और श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर 7 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर भगवान शिव का विधि-विधान से जलाभिषेक किया। उनके साथ चल रहे श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला।यात्रा में ओडिशा के प्रसिद्ध दुलदूली बाजा की धुनों पर शिव भक्त झूमते और नृत्य करते नजर आए। पूरे मार्ग में "बोल बम" और "हर हर महादेव" के जयघोष से वातावरण शिवमय हो गया।कांवड़ियों के पहुंचने पर बगिया स्थित श्री फलेश्वर महादेव मंदिर में भव्य जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई थी और श्रद्धालुओं के लिए इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि,एवं समाजसेवी भी शामिल हुए।

रिपोर्टर - दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.