मुलजिम पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू गिरफ्तार

जशपुर : "ऑपरेशन अंकुश" के तहत फरार आरोपी बागे अकरम को जशपुर पुलिस ने सीतापुर से दबोचा चोरी के पांच मामलों में स्थाई वारंट था जारी, पुलिस कर रही थी लगातार तलाश पुलिस पहले भी कर चुकी है गिरफ्तारी, आरोपी से कई चोरी की बाइकें जब्त जिला जशपुर की पुलिस ने "ऑपरेशन अंकुश" के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए, पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार चोर बागे अकरम उर्फ गुड्डू (उम्र 23 वर्ष, निवासी पेंट खालपारा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में मोटरसाइकिल चोरी के पांच मामले दर्ज थे और सभी में स्थाई वारंट भी जारी किए जा चुके थे।

घटना का विवरण:

दिनांक 10.01.2024 से लेकर 01.03.2024 के बीच, थाना पत्थलगांव क्षेत्र में एक के बाद एक पांच अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुईं, जिनमें निम्न प्रकरण दर्ज किए गए थे:
1. नेहल अग्रवाल की HF डीलक्स (CG14MR5874)
2. 2. छतर साय चौहान की हीरो HF डीलक्स (CG13AF8179)
3. कलेप खलखो की हीरो HF डीलक्स (CG14MG0194)
4. शिव कुमार यादव की हीरो HF डीलक्स (CG14MK1166)
5. सहदेव एक्का की पल्सर बाइक (CG14MK0717)
इन सभी मामलों में भा.द.वि. की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

पहली गिरफ्तारी और फरारी:

जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी बागे अकरम को 25.05.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन 17.03.2025 को जब उसे न्यायालय अंबिकापुर में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, वह बस स्टैंड अंबिकापुर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में थाना अंबिकापुर में बीएनएस की धारा 262 के तहत अलग प्रकरण भी दर्ज किया गया।

फरारी के दौरान पुलिस की लगातार कोशिश:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया, तकनीकी विश्लेषण और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। आरोपी बारीकी से ठिकाने बदलते हुए बैकुंठपुर व सरगुजा जिले में छिपता रहा।
आखिरकार, 28.07.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सीतापुर क्षेत्र में देखा गया है। तत्परता दिखाते हुए जशपुर पुलिस ने सीतापुर पहुंचकर एक यात्री बस से उसे दबोच लिया और विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी में जिनकी भूमिका सराहनीय रही:

निरीक्षक विनीत कुमार पांडे (थाना प्रभारी, पत्थलगांव)
प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव
आरक्षक आशीषन टोप्पो
आरक्षक तुलसी रात्रे

एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा 

> "पत्थलगांव क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में वांछित और फरार आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 'ऑपरेशन अंकुश' के तहत पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।"

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.