"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान से गूंजा जशपुर, मातृत्व वन में होगा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

जशपुर : माँ के प्रति समर्पण और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश लेकर जशपुर जिले में एक अनूठी पहल शुरू हुई है। “एक पेड़ माँ के नाम” शीर्षक से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मातृत्व वन (सर्किट हाउस के पास, जशपुर) में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान की विशेषता यह है कि इसमें हर नागरिक को अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाने का अवसर मिलेगा। जो कि "पहले आओ, पहले पाओ" के सिद्धांत पर आधारित है। आयोजन स्थल और तारीख की जानकारी पंजीयन के बाद दी जाएगी।
भावनात्मक जुड़ाव + हरियाली का संकल्प
कुनकुरी रेंज अफसर सुरेन्द्र होता ने लोगों से अपील की है, कि इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि माँ के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए पर्यावरण की सेवा करना है। आयोजकों का मानना है कि अगर हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाए और उसका पालन-पोषण करे, तो इससे पर्यावरण और समाज दोनों को सकारात्मक दिशा मिलेगी।
सीमित पंजीयन, जल्द करें आवेदन!
पंजीयन संख्या सीमित रखी गई है। इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे निम्न लिंक पर क्लिक कर फ़ॉर्म भरें:
???? पंजीयन लिंक:
https://docs.google.com/forms/d/1nUsB9g1aW2GX3n6S7uoeEXv4lAMHfhHSJwMLlJjjbIY/edit
रिपोर्टर : दीपक वर्मा
No Previous Comments found.