पुलिस का ऑपरेशन 'शंखनाद' फिर हुआ सफल - लोदाम क्षेत्र से 07 गौवंश मुक्त,तस्कर फरार

कुनकुरी : जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के विरुद्ध अपने चल रहे अभियान ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 07 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम चराईडांड, डूमरटोली के जंगलों में की गई।

पुलिस को 29 जुलाई को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गौवंशों को झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर थाना लोदाम की पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने जंगल में तस्करों को गौवंशों को बेरहमी से हांकते हुए पाया। पुलिस को देखकर आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि, आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

मौके से सभी 07 गौवंशों को सुरक्षित बरामद कर पशु चिकित्सक से उपचार भी कराया गया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे, उप निरीक्षक संजीव कुमार कायता, आरक्षक हेमंत कुजूर, सुभाष पैंकरा और जशवंत मिंज की सराहनीय भूमिका रही,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है और पशु तस्करी में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.