30 लाख रु० का अवैध विमल गुटखा एवं तंबाखू 01 ट्रक समेत आरोपी आरोपी राशिद खान गिरफ्तार

जशपुर - ऑपरेशन "आघात" के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लोदाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब 30 लाख रुपये कीमत के अवैध तंबाखू और गुटखा का जखीरा ट्रक समेत जब्त कर लिया है। इस कार्यवाही में एक आरोपी ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर नेशनल हाइवे 43 पर मंडी बैरियर, लोदाम में संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक लाल रंग के कंटेनर ट्रक क्रमांक HR55AJ4755 को रोका गया, जिसमें प्रारंभिक तौर पर डिटर्जेंट वाशिंग पाउडर की रसीद दिखाकर चालक ने माल को वैध बताया। लेकिन पुलिस को संदेह होने पर जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें से 100 बोरी विमल गुटखा और 20 बोरी तंबाखू बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राशिद खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी फिरोजपुर, थाना महू, जिला महू, हरियाणा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ट्रक मालिक ने केवल डिटर्जेंट पाउडर ले जाने के निर्देश दिए थे। उसे गुटखा और तंबाखू के बारे में जानकारी नहीं थी। पुलिस ने ट्रक और अवैध माल को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत जप्त कर लिया है। ट्रक मालिक के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, थाना प्रभारी लोदाम सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत आरक्षक महेश्वर यादव आरक्षक हेमंत कुजूर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में अवैध रूप से नशीले उत्पादों की तस्करी को रोकने जशपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है, और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।
रिपोर्टर - दीपक वर्मा
No Previous Comments found.