शास. प्रा. शाला की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हालत में, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान

जशपुर - जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड का शासकीय प्राथमिक शाला झकड़पुर की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हालत में है, जिसका 05 साल से एक बार भी मरमत नहीं हुआ है और बच्चों को जंगल पार के ग्रामीण किसान कल्याण साय सिदार के घर के बरामदा में पढ़ाई कराई जा रही है, उस क्षेत्र के किसान लोग परेशान हैं, अपने बाल बच्चों की भविष्य को देखते हुए गंभीर चिंतन एवं परेशानी में है शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए भी मरम्मत एवं निर्माण नहीं हो पा रही है।
शासकीय प्राथमिक शाला में दो टीचर हैं जबकि इस स्कूल में बच्चों को कक्षा पहली से पांचवी तक एक साथ बैठा कर पढ़ाई कराई जा रही है, इस स्कूल में कुल 19 बच्चे पढ़ाई करते हैं पहली कक्षा में दो विद्यार्थी हैं दूसरी कक्षा में तीन छात्र हैं और तीसरी कक्षा में तीन बच्चे, चौथी कक्षा में पांच तथा पांचवी कक्षा में 06 बच्चे हैं, इस प्रकार से 19 छात्र अध्यनरत हैं मध्यान भोजन के लिए दूसरे किसान के घर में बड़ी मुश्किल से पका कर खिलाया जा रहा है, शौचालय नहीं है, सागौन के जंगल में जाना पड़ता है। ग्रामीण स्तर से कई बार सूचित करने बावजूद यह मरम्मत नहीं किया जा रहा है शासन प्रशासन की यह लापरवाही 05 साल से इन बच्चों को झेलना पड़ रहा है।
01 लंबोदर प्रसाद लहरे प्रधान पाठक
02 प्रदीप कुमार साहू सहायक शिक्षक
रिपोर्टर - दीपक वर्मा
No Previous Comments found.