कुल्हाड़ी से वारकर मां की हत्या करने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार, गया जेल

जशपुर : थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरदबहार में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है। फरदबहार निवासी सुबरन राम (उम्र 70 वर्ष) ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन दशमती बाई अपने बेटे कमल राम (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम गारीघाट, थाना फरसाबहार के साथ उसके घर मेहमान बनकर आई थी। दोपहर लगभग 2:30 बजे प्रार्थी ने आंगन से झगड़े की आवाज सुनी, तो बाहर जाकर देखा कि उसका भांजा कमल राम, अपनी मां दशमती बाई के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर रहा था। प्रार्थी के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग गया। जब सुबरन राम ने जाकर देखा, तो पाया कि गर्दन में गंभीर चोट लगने के कारण दशमती बाई की मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही तुमला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए गए। कुछ ही घंटों में आरोपी कमल राम को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद के दौरान गुस्से में आकर उसने आंगन में रखी टांगी से अपनी मां पर वार कर दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है। आरोपी के अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम की भूमिका: मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम, प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक, आरक्षक हीरा लाल यादव, नगर सैनिक बेनुधर बारीक एवं देवनंदन राम की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, श्री शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त की गई है।
रिपोर्टर : दीपक वर्मा
No Previous Comments found.