शा.उ.मा.वि. केराडीह में चला सघन स्वच्छता अभियान, विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

कुनकुरी :  जिला प्रशासन के निर्देशानुसार "स्वच्छता श्रमदान" कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केराडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के बैनर तले सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और स्वच्छता को व्यवहार में अपनाना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। गंदगी के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री विरेंद्र साय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने हाथों में झाड़ू, फावड़ा, डस्टबिन आदि लेकर विद्यालय परिसर की सफाई की। शाला परिसर के चारों ओर उगे कांटेदार झाड़ियों को हटाया गया, मैदान में बिखरे प्लास्टिक और कचरे को इकट्ठा कर निस्तारित किया गया। इस अभियान में ग्राम पंचायत केराडीह की सरपंच श्रीमती चंद्रकिरण नाग, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री डी.आर. भगत, संस्था प्रमुख श्री अखिलेश कुमार साहू, तथा शाला के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिक्षकों में श्रीमती एलिजाबेथ तिर्की, श्रीमती विमला भगत, श्रीमती मधु तिग्गा, श्रीमती महिमा यादव, श्रीमती प्रेम कुमारी टोप्पो, अंजुलता मिंज, श्रीमती नीलम पैकरा, प्रीति रंजीता एक्का, प्रियंका एक्का, इंद्रजीत नाग आदि उपस्थित रहे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में रंजीत राम और हेमंत खलखो ने भी श्रमदान में योगदान दिया।विद्यालय प्रमुख श्री अखिलेश कुमार साहू ने कहा, “स्वच्छता एक आंदोलन है, जिसे विद्यार्थियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है। यह अभियान इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।”

"स्वच्छ भारत अभियान" की भावना को आत्मसात करते हुए, इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि युवा शक्ति जब ठान ले, तो हर बदलाव संभव है।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.