कुनकुरी में श्रावण मास के पावन अवसर पर भक्ति की धारा, भव्य आयोजनों के साथ मनाया गया सम्पूर्ण श्रावण माह

कुनकुरी  : धर्मनगरी कुनकुरी में इस वर्ष श्रावण मास अत्यंत धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नगर स्थित शिव मंदिर परिसर, बाजार डांड में पूरे माह विविध धार्मिक आयोजन हुए, जिसमें नगरवासियों ने उत्साह और आस्था से सहभागिता निभाई। यह आयोजन सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि श्रावण मास के संपूर्ण आयोजनों की तैयारी सावन माह प्रारंभ होने से पूर्व ही आरंभ कर दी गई थी। भक्तों की सुविधा के लिए टेंट, लाइट, साउंड, जलपान और अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया गया।

प्रत्येक सोमवार को विशेष आयोजन:

प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में भस्म आरती

संध्या काल में विशेष श्रृंगार दर्शन, आरती और प्रसाद वितरण

भजन-कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ, जिससे वातावरण संपूर्ण रूप से भक्ति में रमा रहा।

हर सोमवार को विशेष श्रृंगार:

1. प्रथम सोमवार – जगन्नाथ महाप्रभु (पुरी, उड़ीसा)

2. द्वितीय सोमवार – हरसिद्धि माता (उज्जैन)

3. तृतीय सोमवार – खाटू श्याम (राजस्थान)

4. चतुर्थ सोमवार – तिरुपति बालाजी (आंध्रप्रदेश)

इन रूपों में सजे भगवान शिव के स्वरूपों के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हर आयोजन में आरती, भजन-कीर्तन, और प्रसाद वितरण के साथ भक्तगण भक्ति में सराबोर दिखे।

बता दें कि 06 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की सैकड़ों माताएं-बहनें और श्रद्धालु शामिल हुए। पूरा माहौल “ॐ नमः शिवाय” के मंत्रोच्चारण से गूंज उठा।

अनुष्ठानों का संचालन आचार्य श्री राहुल मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्याम सुंदर बंग, राजेश अग्रवाल, कुंदन चौहान, चाणक्य चौहान, गोविंद शर्मा, अंकित पांडे, उत्कर्ष गुप्ता सहित समस्त मातृशक्ति का सराहनीय योगदान रहा।

आयोजन की छवियाँ और भजनों की झलक सोशल मीडिया पर भी खूब साझा की गईं, जिससे कुनकुरी की धार्मिक छवि और भी प्रखर हुई।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.